नमस्कार ! दोस्तों !
इंटरनेट के इस दौर मैं जंहा सूचनाओं की बाढ़ सी है पर हिंदी भाषा मैं हेल्थ के ऊपर सहज सरल एवं प्रामाणिक जानकारी की कमी है ।
बस यही एक चीज थी मेरे दिमाग मैं जिसने मुझे आप सभी तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया । जीवन के सभी कार्य व्यक्ति केवल अपने जीवन को सुधारने के लिए करता है ।
पर अत्यंत ही महत्वपूर्ण सी बात वह यह भूल जाता है की बिना हेल्थ के जीवन मैं कुछ भी तो नहीं …….मैंने अपने अनुभव से जाना है की जिन लोगो ने समय रहते अपने जीवन मैं हेल्थ को प्राथमिकता दी वह अन्य लोगो से ज्यादा पैसेवाले है । और मान भी लो पैसा कुछ कम आ जाये पर हेल्थ बनी रहे तो कोई नुकसान है क्या ??
अमृता प्रीतम ने कही लिखा है की ” उँगलियाँ बेचकर अंगूठी नहीं कमाई जाती” यदि हेल्थ की कीमत पर कुछ आता है तो सब बेमानी है.. अब बात आती है की हेल्थ को मेन्टेन कैसे किया जाये ..हाँ क्योंकि रोजमर्रा की लाइफ तो छोड़ना मुश्किल है ..और छोड़नी भी नहीं चाहिए ।
AYULIT के माध्यम से आप तक पहुँचने का संकल्प लिया है । आप सभी का सहयोग एवं सुझाव अपेक्षित है ।
Hi , Nice Job …Keep It Up
A good article about life. Keep it up